CM_CamelShow_2

Udaipur. रेगिस्तानी जहाज के केमल टेटू शो में ऊंटों के हैरतंगेज करतबों ने झीलों की नगरी में अपनी अनूठी छाप छोडी। शो के दौरान ऊंटों की प्रस्तुति ने हजारों दशकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
मुख्यमंत्री राजे भी इस प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने केमल टेटू शो में भाग लेने वाले सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के सभी जवानों को एक लाख रूपये के ईनाम एवं बीएसएफ के केमल वेलफेयर फण्ड के लिए भी एक लाख रूपये देने की घोषणा की तथा बीएसएफ के डिप्टी कमाण्डेंट कुलदीप चौधरी को सम्मानित किया।
भूपाल नोबल्स संस्थान के मैदान पर आयोजित इस गौरवशाली एवं अनूठे प्रदर्शन में गोरबन्द, कण्ठा, लूम, घुंघरु, काठी एवं अन्य नक्काशी युक्त सुसज्जित 50 ऊंटों ने बीएसएफ के जवानों के इशारों पर केमल माउण्टेड बैण्ड की सुमधुर ध्वनियों के बीच 6-6 की टोलियों में आमने-सामने, तिरछी क्रासिंग, चार कोणों में गोल सर्किल, चक्रव्यूह की रचना व ग्राउण्ड के बीच में पंखे और जलेबी की आकृति बनाने जैसे नयनाभिराम प्रदर्शन किये। बीएसएफ के डिप्टी कमाण्डेंट कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में एक्रोबेट्स प्रदर्शन के दौरान जवानों ने दौडते हुए ऊंट पर स्टेण्डिंग पोजिशन सेल्यूट, हाफ स्टेण्डिंग पोजिशन सेल्यूट, मयूर व मछली पोजिशन, पणिहारी नृत्य, लोंग आर्म पोजिशन व दौ$डते हुए ऊंट की गर्दन पर सवारी के साथ जवानों ने लेटे हुए, बैठे हुए तथा खडे हुए ऊंटों पर सामूहिक व्यायाम जैसे हैरतंगेज प्रदर्शन किये। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान मैदान दर्शकों की करतल ध्वनि से गूंजता रहा। समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

CM_CamelShow_3

Previous articleवैभव गालरिया ने चार्ज संभाला
Next articleएट होम में शहर के गणमान्य लोगों के बीच कलाकार हुए सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here