cctv-cameras-in-roadways-bus-उदयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सुरक्षा के लिहाज से रोडवेज बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

प्रथम चरण में प्रदेश के करीब 40 डिपो की दो हजार चार सौ बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम होगा।

सीसीटीवी कैमरे यात्रियों की सुरक्षा और बसों में महिलाओं के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए लगाए जा रहे हैं।

बसों में कैमरे लगाने का कार्य जल्द शुरु हो जाएगा। राज्य सरकार ने रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने को निर्णय किया है।

सरकार की ओर से इस दिशा में राजस्थान रोड़वेज विभाग को 40 डिपो की दो हजार चार सौ बसों में कैमरे लगाने को आदेश दिए है।

पहले चरण में उदयुपर डिपो की135 बसों में से करीब 70 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।  गौरतलब है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के पास साढ़े चार हजार से ज्यादा बसें है जिनमें दो चरणों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। दूसरे चरण में शेष बसों में कैमरे लगाए जाएंगे।

Previous articleहाईकोर्ट के तेवर पर दौड़े अधिकारी
Next articleरॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की लिमिटेड एडिशन Bikes, ऑनलाइन कराएं बुकिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here