उदयपुर, हजरत दाऊद अली दावल शाह सा. (र.अ.) एवं हजरत कलन्दर शाह सा. (र.अ.) का उर्स २०, २१ व २२ मार्च को चावण्ड स्थित दरगाह पर मनाया जाएगा। उर्स हजरत दूर मोहम्मद शाह नक्शबंदी की जेरे सरपरस्ती में आयोजित होगा।

हजरत नेकनाम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास संजरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चावण्ड स्थित हजरत दाऊद अली दावल शाह सा. ५२३वां उर्स एवं हजरत कलन्दर शाह सा. का ४४वां उर्स अंग्रेजी तारीख के अनुसार एक ही दिन आने से इस बार दोनों कार्यक्रम का आयोजन सामूहिक रूप से किया जा रहा है। उर्स की शुरूआत २० मार्च बुधवार को सांय बाद नमाज अस्र गुस्ल की रस्म के साथ होगी। रात को महपि*ले मिलाद का आयोजन किया जाएगा। २१ मार्च गुरूवार को प्रात: कुरआन ख्वानी एवं दोपहर में गांव से चादर शरीप* का जुलूस दरगाह पहुंचेगा। वहीं रात्रि में महपि*ले मिलाद होगी। २२ मार्च शुक्रवार को बाद नमाज जुमा कुल की फातेहा के साथ उर्स का समापन होगा।

मो. इलियास संजरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार आयोजित हो रहा उर्स में कोटा से मुफ़्ती अमानुल्लाह शाह एवं शायरे इस्लाम मुश्ताक अजीजी तशरीफ ला रहे है। इसके अलावा श्योपुर, सवाई माधोपुर, जयपुर, उदयपुर सहित आसपास के गांवों से उर्स में काफी संख्या में जायरीन आएंगे। जिसे देखते हुए कमेटी द्वारा माकुल इंतजाम किए गए है। वहीं उर्स के दौरान दरगाह को रोशनी एवं लाइटों से सजाया जाएगा।

Previous articleकैद, आशा, दुआ के ‘वो 372 दिन’
Next articleअश्लील क्लिप बना कर युवती के साथ किया दो वर्ष तक रेप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here