newborn babyउदयपुर. उदयपुर से सेमारी जा रही रोडवेज बस में गुरुवार को महिला ने बच्चे को जन्म दिया। संयोग से बस में निजी काम से यात्रा कर रही नर्स भी थी। जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई। महिला सहयात्रियों और नर्स ने उसे संभाल लिया। एहतियात बरतते हुए नॉर्मल डिलीवरी करवाई। प्रसूता और नवजात स्वस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार सेमारी निवासी कुरी बाई (28) पत्नी डाया लाल पटेल मेडिकल चेकअप के बाद शाम को उदयपुर से गांव लौट रही थी। पति भी साथ था। पलोदड़ा टोल नाके के पास उसे प्रसव पीड़ा हुई। पिछली सीट पर बैठी पलोदड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स बांसवाड़ा हाल पलोदड़ा निवासी प्रियंका कटीजा ने हालात भांप लिए। प्रियंका ने तुरंत बस रुकवाई और ड्राइवर कैलाश सालवी से कह कर पुरुष यात्रियों को उतरवाया। इसके बाद कुरी बाई की डिलीवरी करवाई।

इस दौरान बस की महिला यात्रियों की शॉल और साडिय़ों से पर्दा किया गया। शॉल में नवजात को सुरक्षित रखा। इसी बीच किसी ने 104 एंबुलेंस को फोन कर दिया। पंद्रह-बीस मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची, जिसमें प्रसूता को एमबी अस्पताल में रवाना करने के बाद बस गंतव्य के लिए बढ़ी। सभी यात्रियों ने नर्स व सहयोग करने वालों की सराहना की।

Previous articleख्वाजा के दर पर बसंत पेश, एकता का प्रतीक बना पर्व
Next articleमजदूरी कर रही युवती बिजली के नंगे तार पर जा गिरी, मौके पर ही मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here