images (9)उदयपुर, मानव तस्करी विरोधी युनिट एवं चाइल्ड लाईन युनिट ने शहर चेतक सर्कल क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए आठ बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया।
मानव तस्करी विरोधी युनिट प्रभारी रविन्द्रसिह की टीम एवं चालइल्ड लाइन युनिट ने शुक्रवार के संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शहर के चेतक सर्कल स्थित श्रीराम कोल्ड ड्रिंक्स एण्ड ज्यूस, अम्बिका भोजनालय, , शिवराम कोल्ड हाउस, शिव रेस्टोरेन्ट, कैलाश भेजनालय एवं निलम भोजनालय पर दबीश देकर बारिण्ड केलवा$डा, उभयेश्वर थाना नाई, सालोद खमनोर के आठ बालश्रमिकों को मुक्त कराया। टीम ने दुकानदार एम आई रोड भूपालपुरा निवासी गरूल कुमार आहुजा पुत्र द्वारकादास,बारिण्ड केलवाडा निवासी तख्तसिंह, भूपालपुरा निवासी किशन पुत्र द्वारकादास आहूजा, बारिण्ड केलवाडा निवासी शिवसिंह, सालोद खमनोर निवासी कालूसिंह पुत्र शंकरसिंह, भूपालपुरा निवासी प्रवीण मादवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर मुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया।

Previous articleपांच लाख रूपए चुराने के आरोप में चपरासी गिरफ्तार
Next articleहज यात्रियों की लॉटरी आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here