उदयपुर , नगर परिषद की ओर से करीब 1.40 करोड रू. के नये विकास कार्या के आदेश सभापति श्रीमती रजनी डांगी ने जारी किये है। सभापति ने बताया कि इन कार्यों में हर के विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण, नाली रिपेयर, क्रोस निर्माण, सी.सी.सडक व पेवर ब्लाक लगाने के कार्य पर ७५.२४ लाख रू., अखाडा बस्ती से रेल्वे लाईन होते हुए मुख्य नाले तक नाली निर्माण कार्य पर १४.३२ लाख रू.,ठोस कचरा निस्तारण भूमि सविना खेडा क्षेत्र में द्वितीय चरण की बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य पर ५४.३५ लाख रू. खर्च किये जायेगें ।

निर्माण समिति अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह शक्तावत ने मंगलवार को निर्माण शाखा के अभियन्ताओं की बैठक ली । जिसमें परिषद की ओर से विभिन्न वार्ड में वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और नेगोसिएशन में चल रही पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये ताकि शहर में विकास कार्यों को और गति दी जा सके ।

Previous articleराज्य कुश्ती संघ के सचिव से मारपीट
Next articleअपहरण के बाद मारपीट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here