उदयपुर, कला और संस्कृति मेले में लोक कलाकारों के मनोरम प्रस्तुतियॉं १४ से १६ दिसम्बर को कला की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर होगी ।

संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कला और संस्कृति मेले २०१२ में लोक कलाकारों की मनोरम प्रस्तुतियॉं १४ से १६ दिसम्बर को संस्था के मुख्य रंगमंच पर होगी । उन्होंने बताया कि इस समारोह में किशनगढ का चरी घूमर नृत्य, ख्याल दल की हास्य प्रस्तुतियॉं, सहरिया क्षेत्र के कलाकारों की स्वॉंग प्रस्तुतियॉं, मेवाड का प्रसिद्घ गवरी नृत्य, बाडमेर -जैसलमेर के लंगा-मांगणियार कलाकरों की लोकगीत-वाद्य प्रस्तुतियॉं, कालबेलिया दलों के लोक नृत्यों के साथ राजस्थान की प्रसिद्घ बारात, भवाई , घूमर आदि लोक नृत्यों की प्रस्तुतियॉं मुख्य आकर्षण होंगे ।

 

Previous articleट्रेलर-बस भिडन्त में एक मरा, 5 घायल
Next article’’यो यो हनीसिंह नाइट’’
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here