police-22
एक जून को होगी कांस्टेबल परीक्षा
चित्तौडग़ढ़। एक जून को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के सÈल आयोजन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर वेद प्रकाश ने मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के समिति कक्ष में परीक्षा के संबंध में पुलिस, रेलवे, रोडवेज, परिवहन, नगर परिषद व रसद विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस, चेतक एक्सप्रेस व मेवाड़ एक्सप्रेस में आवश्यकतानुसार कोच लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। नगर परिषद के एईएन को एक जून को नेहरू गार्डन पर पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर की व्यवस्था तथा अन्य अधिकारियों को रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा। सीएमएचओ को चिकित्सा स्टाÈ को परीक्षा के चलते अलर्ट रखने की बात कही। जिला रसद अधिकारी को परीक्षार्थियों के लिए सशुल्क भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था के निर्देश दिए। बताया गया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
लगेंगी अतिरिक्त रोडवेज बसें
रोडवेज चीÈ मैनेजर पाबूदान सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी। परिसर में संचालित होटल मालिक को परीक्षार्थियों को उचित रेट पर भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

Previous articleसांवरा के रुपयों पर मारा हाथ
Next articleभाजपाइयों ने शराब पीकर मचाया उत्पात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here