कार्यस्थल पर महिला उत्पीडऩ के गंभीर मामले को दबाने की कोशिश

 

1

उदयपुर। स्थानीय आकाशवाणी केंद्र के स्टूडियो में पिछले सप्ताह रात के समय एक अस्थाई महिला उद्घोषक के साथ तकनीकी प्रसारणकर्मी ने अश्लील हरकतें की। इस मामले को पिछले एक सप्ताह से दबाया जा रहा है। पीडि़ता ने इसकी मौखिक शिकायत उप महानिदेशक माणिक आर्य को भी की है, लेकिन अब तक जांच समिति गठित करने से आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है ना ही पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह रात के समय आकाशवाणी केंद्र के तकनीकी प्रसारण कर्मी दीपक कुरील स्टूडियो में लाइट चैक करने के बहाने एक अस्थाई महिला उद्घोषक को ले गया, जहां उसने लाइटें बंद करके महिला उद्घोषक को बाहों में भर लिया और चुम्मा लेते हुए कहा कि क्रमूड है क्या?ञ्ज, उस दौरान महिला उद्घोषक वहां से स्वयं को छुड़ाकर निकल गई। इसकी मौखिक शिकायत दूसरे ही दिन पीडि़ता ने आकाशवाणी के उप महानिदेशक से की, जिस पर एक कमेटी गठित की गई, जो मामले की जांच कर रही है। कार्यस्थल पर महिला उत्पीडऩ के इस गंभीर मामले में उप महानिदेशक आर्य ने जांच समिति गठित करने से ज्यादा कुछ नहीं किया है। हालांकि इस संबंध में पीडि़ता से बात की गई, तो उसने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर आकाशवाणी में दबाव का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एक वरिष्ठ उद्घोषक ने कई दफा अस्थाई महिला उद्घोषकों के साथ अश्लील हरकतें की, जिसकी शिकायतें भी आला अधिकारियों से की गई, लेकिन उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले में एक अस्थाई महिला उद्घोषक ने मुझे मौखिक शिकायत की। इस पर मैंने जांच समिति गठित की है। समिति में आकाशवाणी केंद्र के सीनियर लोगों को शामिल किया गया है। पीडि़ता से इस संबंध में लिखित में शिकायत भी मांगी गई है।
-माणिक आर्य, उप महानिदेशक, आकाशवाणी केंद्र, उदयपुर

Previous articleकटारिया ब्रह्महत्या के दोषी: जोशी
Next articleआदर्श आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए निर्देश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here