images (1)उदयपुर। चित्रकूटनगर स्थित श्मशान में मिले शव के मामले में सुखेर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए भुवाणा निवासी प्रकाश उर्फ पकरिया डांगी और सूरजपोल निवासी प्रदीप उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस मामले में मुख्य आरोपी शेरू की तलाश है। इन आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार पिछले दिनों भुवाणा श्मशान की दीवार के पास एक शव मिला था। सिर में चोट और पास में शराब की बोतल पड़ी थी। उसकी शिनाख्त भुवाणा निवासी खेमराज के रूप में हुई थी। उस दौरान मृतक के अंगुठे पर लगे स्याही के निशान को देखकर उसके बेटे ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतक खेमराज का शुरू नाम के एक व्यक्ति से जमीन का सौदा चल रहा था, जो कि लगभग पांच लाख रुपए का था। शेरू ने मृतक से रजिस्ट्री करवाकर उसकी हत्या की सुपारी पांच हजार रुपए में दी थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भुवाणा निवासी प्रकाश उर्फ पकरिया डांगी और सूरजपोल निवासी प्रदीप उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खेमराज की हत्या करना कबूल किया।

Previous articleस्वामी विवेकानंद कठपुतली नाटिका देशभर में मचा रही है धूम
Next articleडायन कहकर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here