उदयपुर। शहर में पुलिस के सुस्त रवैये के चलते एक नाबालिग अगवा लड़की का डेढ माह बाद भी पता नहीं लगाया जा सका। आरोपी के हौंसले इतने बुलंद है कि पीड़ित परिवार को आए दिन फोन पर धमकियां दे रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी वजह से पीड़ित परिवार को बुधवार जिला पुलिस अधीक्षक की शरण लेनी पड़ी। मामला शहर के प्रतापनगर थाने का है। जहां खेमपुरा में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार की 14 साल बेटी को इलाके का ही बदमाश देवराज हरिजन डेढ माह पूर्व उठाकर ले गया। इस मामले में पीड़िता के पिता की ओर से थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई लेकिन पुलिस की ओर से युवती को ढुण्ढने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया। वहीं दूसरी तरफ आरोपी आए दिन युवती की माता और पिता को फोन करके है भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बेटी के उसके पास होने की बात भी कह रहा है। वहीं गुण्डे देवराज के साथियों ने युवती के मामा के साथ भी पिछले दिनों मारपीट की थी, लेकिन उसकी भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई। बुधवार को पीड़ित परिवार के साथ मुस्लिम महासंघ के पदाधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक,जिला कलेक्टर और जिला पुलिस महानिरीक्षक से मिले और उचित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मुस्लिम महासंघ संस्थापक हाजी मोहम्म्ेद बक्स, ईरफान मुल्तानी, के.आर.सिद्धीकी, शफी इंजीनियर, नासिर सहित समाज के कई मोतबिर लोग मौजूद थे। पीड़ित परिवार के साथ षहर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिन्होंने जिला कलेक्टर बिश्णुचरण मल्लिक से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।

Previous articleहथियारों के फर्जी लाइसेंस बनवाने के मामले में शहर के एक और रसूखदार को एटीएस ने किया गिरफ्तार
Next articleगृहमंत्री के निकटतम रिश्तेदार पार्षद अतुल चंडालिया पर महिला से छेडछाड का मामला दर्ज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here