वाहन का हरा रंग एवं केबिन में अरबी भाषा में लिखित आयत का बोर्ड बना संदेह का आधार

रात पुलिस लाईन में गुजारी

उदयपुर, अपनी वैनेटी वेन में सात देशों की यात्रा कर आये चेक गणराज्य की पर्यटक युगल को शहर की पुलिस ने आतंकवादी समझ कर रात भर पुलिस लाईन मे खडा रखा ओर मंगलवार को कलेक्ट्री में पांच घंटे बाद उन्हे क्लिन चीट दी।

IMG_0639

सोमवार रात को चेक गणराज्य निवासी पवेल नेड ब्लेक और उनकी पत्नी हलना एंडर कोवा एशिया टूर के दौरान पाकिस्तान से जोधपुर होते हुए उदयपुर पहुंचे तथा उन्होंने अपनी वेनिटी वेन पारस तिराहे के पास मिलेट्री एरिया गेट के पास रोड पर खडी कर दी रात करीब 10 बजे वेन को चारो तरफ से पुलिस के जवानों ने घेर लिया और उनको आंतकवादी होने के संदेह में लेकर पूछताछ की गयी तथा वेन की तलाशी ली। तब भी संतुष्टी नहीं हुई तो पुलिस अधिकारी ओर जवान वेनेटी वेन को घेर कर पुलिस लाईन में लाकर निगरानी में खडी कर गये और सुबह उन्हे कलेक्ट्री आकर बडे साहब से मिलने को कह गये। विदेशी युगल सुबह दस बजते ही कलेक्ट्री पहुंच गये लेकिन वहां जब अधिकारी नहीं मिले तो उन्हे इंतजार करने को कहा। चार घंटे इंतजार के बाद उन्हे कहा कि अब आप जा सकते हो।
IMG_0632

सूत्रों के मुताबिक चेक गणराज्य से आये पर्यटक दम्पत्ति बडी जोंगा वेन हरे रंग की थी ओर वेन के आगे केबिन में अरबी भाषा में आयत लिखी देख किसी ने पुलिस में फ़ोन करके कहा कि कोई आतंकवादी का वाहन उदयपुर मे आया है ओर वह पुलिस लाईन या मिलट्री एरिया को उडाने की साजिश हो रही है इसी अंदेशे में पुलिस जाब्ते के 10-16 जवान और अधिकारियों ने इन पर्यटको के वाहन को घेर लिया। पर्यटक पवेल ने बताया कि पुलिस के जवानों में पांच पुलिस वालों को लाख समझाने पर भी नहीं माने। और वह उनकी गाडी का रंग ओर आगे लटकी हुई अरबी भाषा में लिखी आयत को देख मुस्लिम समझ रहे थे उन्हे सारे कागज बताने पर भी अगले दिन उन्हे क्लिन चीट दी। पवेल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश में करोडों मुस्लिम है फिर भी ऐसा होता हे। उनके अनुज्ञा पत्र में भारत सरकार द्वारा लिखा हुआ है कि उन्हे पुलिस लाईन, मिलट्री एरिया के आस पास ही अपनी गाडी पार्क करनी है।

 

Previous articleरिश्वत का आरोपी पटवारी गिरफ्तार
Next articleVedanta’s Child Care Campaign “Khushi” Gaining Momentum

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here