damodar
उदयपुर। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन दामोदर नागदा को आज दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। भुपालपुरा पुलिस ने गुरुवार शाम को दामोदर नागदा को गिरफ्तार किया था। पुलिस इस मामले में भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के सचिव व कोषाध्यक्ष को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के चौथे आरोपी संजय शुक्ला की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने करोड़ों रुपए लोगों से रियल एस्टेट सहित विभिन्न स्कीमों में निवेश करवाए थे। सोसायटी ने लोगों में साख बनाने के लिए कई निवेशकों को मुनाफा भी पहुंचाया था। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के काले कारनामों के सामने आते ही आरोपी दामोदर नागदा के पिता भीमशंकर नागदा ने कानूनी प्रक्रिया अपनाकर आरोपी दामोदर को उनकी सभी चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। पूछताछ में नागदा ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ फरार होने के बाद जम्मू-कश्मीर गया था। जहां वैष्णो देवी के दर्शन किए। इसके बाद वह परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के विभिन्न शहरों, महाराष्ट्र में मुम्बई और बाद में गुजरात में आ गया था। आरोपी से करोड़ों रुपए गबन के बारे में पूछताछ की जा रही है। इधर, इस पूरे प्रकरण के पीछे मास्टर माइंड सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय शुक्ला को बताया जा रहा है, जिसकी अधिकारियों ने भी पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्ला ही सारी स्कीमों को बनाता था, जिस पर दामोदर नागदा अपने हस्ताक्षर करता था। इसके बाद ही दोनों मिलकर मार्केट से पैसा निकालते थे।

Previous articleहोली पर केमिकल रंगों से सावधान
Next articleनिर्वाचन आयोग का शराब बिक्री पर रहेगा पहरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here