mahila diwas par porgmmeउदयपुर, दाऊदी बोहरा जमात और बोहरा यूथ संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देश आधी आबादी से आगामी लोग सभा चुनाव में ऐसी सरकार चुनने का आव्हान किया जो महिला अधिकारों के प्रति संवेदनशील हो और महिला उत्पीड़न, नारी हिंसा, प्रताड़ना की रोकथाम और महिला सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध हो। इस अवसर पर आशुभाषण प्रतियोगिताओं के जरिये महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्धो पर चर्चा की गई। साथ ही बोहरा यूथ सुधारवादी आन्दोलन से जुड़ी महिलाओं को सम्मानि किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रशीदा खाखड़वाला ने की।
daudibohra smaj ke mhila diwas ke porogmme me mojud mahilae ये जानकारी देते हुए जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि कार्यक्रम में बोहरा यूथ की अध्यक्ष डॉ. जेबन बानू ने कहा कि महिला अधिकारों की लड़ाई हम सब को मिलकर लड़नी है। तभी महिला हिंसा पर रोकथाम होगी और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार संवेदनशील बनेगी। इस अवसर पर आयोजित आशुभाषण प्रतियोगिता में नसीम रसावाला प्रथम, माजिदा गजनफर द्वितीय व जेहरा पालीवाला तृतीय रही। जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बोहरा यूथ सुधारवादी आन्दोलन से जुडी छः महिलाओं- फातिमा आरवी, रूकैया कुतुबअलीवाला, हुसैना साबुनवाला आमीना सनवाड़ी, रशीदा खाखड़वाला और फातिमा आरजी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सकीना दाऊद ने किया। प्रतियोगिता में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Previous articleहार्ले डेविडसन के 350 राइडर्स ने मचाई धमाल
Next articleमृतक के परिजनों की तलाश
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here