saidi lukmani sahab ke urs smapan par majlis (1)उदयपुर, बोहरवाड़ी स्थित सैयदी लुकमान जी साहब के सालाना उर्स सोमवार को कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों की तादाद में अकिदतमंदों ने शिरकत की। शाम को चादर-ए-जुलुस निकाला गया जो बोहरवाड़ी के विभिन्न मौहल्लों से होता हुआ सैयदी लुकमान जी साहब की दरगाह पर जाकर सम्पन्न हुआ जहां मजार शरीफ पर चादर पेश की गई और अमन चैन की दुआएं मांगी गई।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया बुधवार की सुबह दरगाह शरीफ में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें फातिहा पढ़ी गई और जाकरीनों ने लुकमान साहब द्वारा रचित कलाम और नसीहतों का पाठ किया। कुल की रस्म के आखिर में दुआएं मांगी गई और सलाम पढ़ी गयी। बाद में तबरूक बांटा गया। शाम मजलिस का आयोजन किया गया। जुलुस के साथ चादर शरीफ पेश की गई। जुलूस में दीनी तालीम स्कूल के बच्चे- सैयदी लुकमान जी साहब की नसीहतों की तख्तियां लिये चलें और विभिन्न पार्टियाँ उनके शान में कसीदें पढ़ते हुए चल रहे थे।
इसके अलावा समाज के सभी लोगों ने सामुहिक नियाज़ में भाग लिया।

Previous articleकोर्ट और तहसील पर भी है दलालों का समा्ज्य
Next articleकरण जौहर की बर्थ डे पार्टी में बॉबी देओल को मारा चांटा
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here