उदयपुर, दौसा सांसद किरोडी मीणा द्वारा देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ विवादित बयान देने के विरोध में सैकडों कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सभा का आयोजन किया ओर प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए डा.किरोडी मीणा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

congress-protest

उल्लेखनिय है कि 16 जनवरी को दौसा सांसद किरोडी मीणा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने के दौरान देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लाल ङ्क्षसह झाला के खिलाफ बयान दिये थे कि कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष एक हिस्ट्रीशीटर है ओर उनके खिलाफ २७ आपराधिक मामले दर्ज है। इसी के विरोध में आज सुबह से ही वाहनों में भरकर सैकडों की तादाद में गोगुन्दा आदि गांवों से कार्यकर्ता मोहता पार्क के बाहर पहुंच गये और बडी संख्या में कार्यकर्ता ओर पार्टी पदाधिकारी ढोल नंगाडे के साथ किरोडी मीणा के खिलाप* नारेबाजी करते हुए रेली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे।

कलक्ट्री के बाहर कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ और किरोडी मीणा के खिलाप* जमकर नारेबाजी की । पार्टी के अधिकतर पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि किरोडी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा और किरोडी को उदयपुर सीमा मे नहीं घुसने दिया जाएगा और यदि कानून व्यवस्था बिगडी तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

आज भी सडक सुरक्षा सप्ताह और यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उडी। किरोडी द्वारा जीपों में उपर तक कार्यकर्ता को बेठा कर लाने का विरोध करने वाले देहात जिला पदाधिकारियों की बीसों बसे गोगुन्दा व अन्य आसपास के गांवों से बसों मे उपर तक बेठा कर लाये। पुलिस बजाय उन पर कार्यवाही करने के बसों को व्यवस्थित करने में लगे हुए थे।

यातायात नियमों की दुहाई देकर किरोडी का विरोध करने वाले कांग्रेसी पदाधिकारियों से जब इस यातायात नियमों के अवहेलना के बारे में पूछा तो वह भी चुप्पी साधे बगले झंाकने लग गये।

 

Previous articleआयड नदी की खूबसूरती पर प्रशासन की बैठक
Next articleGunjan Saved The Infants From The Rats

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here