dialysisमुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश के जिला अस्पतालों में गुर्दा रोग से पीडि़त मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब विभागीय अधिकारी जिला अस्पतालों से रिकॉर्ड मंगाकर निरीक्षण कर रहे हैं कि किस जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाई जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में डायलिसिस की मशीनें लगनी हैं।लिहाजा अधिकारी इन अस्पतालों से रिकॉर्ड मंगवा कर गुर्दा रोगियों की संख्या का आंकलन कर रहे हैं, जिससे मशीनों व अन्य संसाधनों की संख्या तय हो सके।

अधिकारियों का यह भी कहना है कि पीपीपी मॉडल पर जिला अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की जाएगी। लिहाजा बेहतर सेवाएं देने वाली कंपनियों का चयन करने की कवायद शुरू की जा रही है।

Previous articleदामिनी और उस्ताद का बनेगा जोड़ा
Next articleसिर्फ कश्‍मीर का नहीं, पुरे देश का ब्रांड एंबेसडर बनूगां – सलमान खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here