suicidepoison_0

उदयपुर. ट्रैफिक पुलिस से परेशान ऑटो चालक ने मंगलवार दोपहर पुलिस चौकी में आकर जहर खा लिया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने चालकों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ऑटो चालक भी अस्पताल पहुंच गए। जहंा पर ट्रैफिक पुलिस को लेकर चालकों में जबर्दस्त गुस्सा है। थोड़ी देर में आला अधिकारी भी पहुंच गए। जानकारी के अनुसार रेवती स्टैंड आवरी माता निवासी हेमराज सेंगर मंगलवार सुबह ऑटो लेकर घर से निकला। दोपहर करीब 1 बजे देहली गेट से गुजरते समय टै्रफिक पुलिस ने उसे रोका और चालान काट दिया। इसके बाद वहां से चला तो उदयापोल के पास भी टै्रफिक पुलिस ने रोका और चालान काटने लगे। इसका उसने विरोध किया और बोला कि अभी तो देहलीगेट के पास पुलिस ने चालान काटा है। बावजूद पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। इस पर वह उदयापोल पुलिस चौकी गया, जहां उसने शिकायत की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वह निकला और पास में ही मेडिकल स्टोर से सल्फास खरीदा। पुलिस चौकी पहुंचा, जहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उसने जहर खा लिया। यह नजारा देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ऑटो चालक अस्पताल पहुंच गए। जहां पर उन्होंने टै्रफिक पुलिस पर आए दिन बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। टै्रफिक पुलिस  के उत्पीडऩ को लेकर चालकों में आक्रोश है। सूचना मिलने पर एएसपी समेत तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चालकों को शांत कराया।

Previous articleये है जेल के अंदर का सच – उदयपुर की सेन्ट्रल जेल है अपराधियों की ऐशगाह
Next articleहिन्दुस्तान जिंक को सतत् विकास (सस्टेनेब्लिटी) के क्षेत्र में भारत की श्रेष्ठ दस कंपनियों में प्रमाणित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here