firing-on-congress-candidate-in-dungarpur-ruckus-55d045f26b1f2_l

डूंगरपुर. शहर में सनसनीखेज घटनाक्रम में बाइक सवार हमलावरों ने पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के युवा नेता पर फायरिंग कर दी। शनिवार रात कलक्ट्रेट के सामने हुई वारदात में हालांकि युवा नेता बाल-बाल बच गया। प्रत्याशी को बदहवास और मामूली जख्मी देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जैन समाज के लोगों में रोष फैल गया। लोग देर रात में ही कलक्टर और एसपी के निवास पर पहुंच गए और कार्रवाई के साथ सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। वारदात को लेकर दूसरे दिन जैन समाज ने शहर में मौन जुलूस भी निकाला।

कार के गेट में सुराख, चटके शीशे 

नगरपालिका चुनाव में वार्ड 23 से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय मेहता जनसम्पर्क के बाद देर रात करीब 11.45 बजे कार से अकेले ही न्यू कॉलोनी अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार यहां कलक्ट्रेट के सामने गली में वे कुछ देर रुके, तभी हेलमेट लगाए दो युवा अचानक मोटरसाइकिल पर आए। इनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर मेहता पर दो फायर किए और भाग छूटे। हमले पर कार में ही दुबकने आैर गोलियां गेट आैर शीशे भेदते हुए निकलने से मेहता बच गए। उन्हें चोटें आने आैर अचानक हमले से बदहवास होने पर अस्पताल ले जाया गया।

रात में ही जुटे पार्टी पदाधिकारी

घटना की सूचना आग की तरह शहर में फैली, तो रात में ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जैन समाज के लोग जमा हो गए। सभी लोग कलक्टर एवं एसपी निवास पर गए और घटनाक्रम को लेकर रोष जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। इस एसपी ने तत्काल जांच शुरू करवाते हुए मेहता को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

मौके से कार्टिज बरामद, कातिलाना हमले का केस दर्ज

मामले पर रात में ही मौका मुआयने के दौरान पुलिस को दो खाली कार्टिज बरामद हुए। सीआई मनोज सामरिया ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Previous articleहरियाली के मेले में उमड़ा जन सैलाब
Next articleशराब के नशे में करदिया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here