DSC_0074

उदयपुर। शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दिग्गज नेताओं कि सर परस्ती में नामांकन दाखिल किया। और अपनी युवा शक्ति का परिचय देते हुए दिनेश ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल जुलुस भी निकाला ।
नामांकन भरने के पूर्व अमल का कांटा स्थित सूरजपोल थाने के सामने से श्रीमाली का जुलूस निकला, जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल थे और ख़ास कर युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं कि खासी भीड़ थी । जुलूस अमल का काटा, मार्शल चौराहा, धानमंडी, तीज का चौक होते हुए देहलीगेट पहुंचा, जुलुस में कोई गाडी घोड़ा वाहन प्रयोग में नहीं लाकर दिनेश सभी व्यापारियों का अभिवादन करते स्वीकारते पैदल ही जुलुस में रवाना हुए और देहली गेट पहुच कर कलेक्ट्री पहुचे जहां दिनेश श्रीमाली ने कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता डॉ. गिरिजा व्यास, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया व् सज्जन कटारा के साथ नामांकन दाखिल किया। जुलूस सुबह साढ़े 11 बजे रवाना हुआ, साढ़े 12 बजे देहलीगेट पहुंचा। इस बीच जगह-जगह श्रीमाली का शहरवासियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
नाराज नहीं आए नजर: कांग्रेसी नेता लालसिंह झाला का गुट दिनेश श्रीमाली से नाराज बताया जा रहा है। श्रीमाली के नामांकन जुलूस के दौरान भी झाला गुट का एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया। इस गुट से श्रीमाली को भीतरघात की आशंका भी है। लेकिन बाकी बचे डॉ गिरजा व्यास , रघुवीर मीना , नीलिमा सुखाडिया , गोपाल शर्मा , पंकज शर्मा का दिनेश श्रीमाली के साथ होना शुभ संकेत भी मना जारहा है।

DSC_0112

Previous articleजानलेवा बनी तीसरे मंजिल की इमरजेंसी
Next articleसीपी जोशी का पुतला फूंका, जूतों कि माला पहनायी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here