IMG-20131121-WA0006उदयपुर । विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा के सभी मंडलों के अध्यक्षों व कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर संपर्क कर भाजपा के कार्यों का उल्लेख करते हुए मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। भाजपा शहर प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया व ग्रामीण प्रत्याशी फूलसिंह मीणा के समर्थन में चुनावी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इस जनसंपर्क के कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता पूरे तन मन से लगे हुए हैं और इसीके चलते शुक्रवार को नगर निगम महापौर रजनी डांगी ने वार्ड नंबर 2 के अंबामाता स्कीम, राजपूत कॉलोनी, राव कॉलोनी, भट्टवाडी, अंबामाता क्षेत्र, टीचर्स कॉलोनी, हरिजन बस्ती, ओड बस्ती, पुजारी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में संपर्क करते हुए मत व समर्थन मांगा। उनके साथ अतुल चण्डालिया, मीना बंधु, विजयलक्ष्मी कुमावत, दिनेश कल्याण, भीलू निमावत, लोकेश कोठारी, कैलाश राठौड, अनिल गहलोत, नीरज शर्मा, नंदलाल पहाडिया, दौलत सिंह आदि कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

भट्ट ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
-वार्ड 31 में खुला चुनाव कार्यालय-
उदयपुर शुक्रवार को पुरोहितों की मादडी रोड नं. 3 पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, धनपाल स्वामी आदि पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किया। उद्घाटन अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा किया कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में जाकर आमजन को भाजपा द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताए और भाजपा शहर प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया व ग्रामीण प्रत्याशी फूलसिंह मीणा के पक्ष में मतदान की अपील करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए उन्हें भाजपा की उपलब्धियों की जानकारी देना आवश्यक है तथा साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे लगन व मेहनत से चुनाव प्रचार में लगे रहने के निर्देश दिए। उद्घाटन कार्यक्रम में पूनम सिंह रावत, दयालसिंह चूण्डावत, सज्जनसिंह चूण्डावत, लालसिंह शक्तावत, मदनसिंह राठौड, सुरेश जी, रामसिंह चूण्डावत, रतनलाल जोशी, भैरूलाल मेहर, पूर्व पार्षद अर्जुन माली आदि मौजूद थे।

Previous articleशहर में छिड़ गया पोस्टर युद्ध
Next articleचुनाव में मोबाइल फोन बनेगा “संजय”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here