election

उदयपुर, कांग्रेस की जारी हुई चौथी सूची में उदयपुर शहर जिला विधानसभा क्षेत्र से दिनेश श्रीमाली को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं भाजपा से इस सीट पर गुलाबचंद कटारिया चुनाव लड रहे है। वल्लभ नगर सिट से भाजपा ने गणपत मेनारिया को प्रत्याशी बना कर ब्राह्मणों का गुस्सा शांत करने कि कोशिश कि है |
कांग्रेस द्वारा रविवार को जारी की गई चौथी सूची में उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने ब्राह्मण प्रतिनिधि पर अपना दांव खेलते हुए दिनेश श्रीमाली को मैदान में उतारा है। दिनेश श्रीमाली युवा नेता है और वर्तमान में नगर निगम पार्षद के साथ ही प्रतिपक्ष के नेता भी है। शहर में पिछले दिनों भाजपा द्वारा बा्रह्मण नेताओं को टिकट नहीं दिए जाने से खप*ा चल रहे ब्राह्मण समाज को कांग्रेस द्वारा टिकट दिया जाना प*ायदेमंद हो सकता है। विप्र प*ाउंडेशन की बैठक के दौरान भी ब्राह्मण नेताओं ने यह आव्हान किया था कि यदि ब्राह्मण नेता को प्रतिनिधित्व मिलेगा तो वे एकजुट होकर चुनाव की रणभेरी में उतरेंगे।
कांग्रेस ने ब्राह्मण व युवा नेता उतारा: उदयपुर शहर सीट पर कांग्रेस ने इस बार युवा नेता को टिकट दिया है। कांग्रेस से एक पार्षद की हैसियत रखने वाले दिनेश श्रीमाली को टिकट मिलना चर्चा का विषय बना रहा।

Previous articleमुसलमानो को सिर्फ वोट बैंक समझते है, भाजपा कांग्रेस – युनुस शैख़
Next articleइमाम हुसैन की याद में 172 यूनिट रक्तदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here