7019_election

 

छत्तीसगढ़ : दो चरणों में (11 नवंबर और 19 नवंबर) चुनाव होगा।
पहला फेजः 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
नोटिफिकेशनः 18 अक्टूबर को जारी होगा
नामांकन की आखिरी तारीखः 25 अक्टूबर रहेगी
स्क्रूटनी : 26 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 28 अक्टूबर
मतदानः 11 नवंबर

दूसरा फेज: 72 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
नोटिफिकेशन: 25 अक्टूबर को
नामांकन की आखिरी तारीखः 01 नवंबर
स्क्रूटनी :02 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 04 नवंबर
मतदानः 19 नवंबर को

मध्य प्रदेशः एक ही चरण में चुनाव होगा
नोटिफिकेशनः 01 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 08 नवंबर
स्क्रूटनीः 09 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 11 नवंबर
मतदानः 25 नवंबर को होगा

राजस्थानः एक ही चरण में मतदान होगा।
नोटिफिकेशनः 05 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 12 नवंबर
स्क्रूटनीः 13 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
मतदानः 01 दिसंबर

दिल्लीः में एक चरण में वोट पड़ेंगे
नोटिफिकेशनः 09 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
स्क्रूटनीः 18 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 20 नवंबर
मतदानः 04 दिसंबर

मिजोरम: एक चरण में चुनाव होगा
नोटिफिकेशनः 9 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
स्क्रूटनीः 18 नवंबर
नामांकन पास लेने की आखिरी तारीख: 20 नवंबर
मतदानः04 दिसंबर

पांचों राज्यों के चुनाव नतीजेः 8 दिसंबर को आएंगे

गुजरात, तमिलनाडु में उपचुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही गुजरात और तमिलनाडु में एक एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराने की भी घोषणा की गई। गुजरात की सूरत (पश्चिम) विधानसभा सीट और तमिलनाडु की येरकॉड (सुरक्षित) सीट के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा।

कहां कितनी सीटें रिजर्व
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में 10 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 35 सीटें एससी के लिए और 47 सीटें एसटी के लिए, मिजोरम में 40 में से 39 सीटें एसटी के लिए, राजस्थान में 200 सीटों में से 34 एससी के लिए और 25 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। जबकि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

ऑब्जर्वर बढ़ाएंगे वोटरों का उत्साह
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे और तादाद में पोलिंग ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। सेंट्रल अवेयरनेस ऑब्जर्वर पहली बार तैनात किए जाएंगे। वे वोटरों का उत्साह बढ़ाएंगे।

Previous articleमां ने लगाए आरोप, ‘शव पर मिले थे जख्म, जिया की हुई थी हत्या’
Next articleबेटे को भूख से मरने देने वाली मां को 15 साल की सज़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here