वेबसाइट पर आउट हुआ पर्चा

1360695656737उदयपुर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा (आरटीयू) के इलेक्ट्रीकल्स और इलेक्ट्रोनिक्स प्रौद्योगिकी के प्रथम सेमेस्टर का पेपर जो बुधवार सुबह 10 .30 बजे पूरे प्रदेश में हआ वह आउट हो गया किसी अज्ञात ने एक वेबसाइट पर हाथ से लिखा हुआ हुबहू पेपर मंगलवार रात को ही अपलोड कर दिया और पेपर आउट होने का सत्यापन निजी कालेज के प्रबंधकों ने भी कर दिया।

आरटीयू के इलेक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स के प्रथम सेमेस्टर का पर्चा बुधवार सुबह 10 .30 प्रदेश के 173 कालेज में हुआ लेकिन हेंडराइटिंग मे लिखा हुआ 100 प्रतिशत हुबहू पर्चा जम्प शेयर डाट काम पर मंगलवार रात को ही किसी अज्ञात द्वारा जेपीजी इमेज में अपलोड कर दिया जिसको आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। पेसेफिक इंजीनियरिंग कालेज के डायरेक्टर के.के.छाबड ने भी बताया कि पर्चा लीक हो गया इसमें कोई संदेह नहीं है उन्होने कहा कि इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 110.30 बजे थी ओर हमे नोडल एजेङ्क्षसयों द्वारा सुबह 9 बजे पेपर उपलब्ध करवाए गए पेपर परीक्षा के 10 मिनट पहले ही खोला जाता है। ओर हमे जो सूचना मिली उस आधार पर जब मिलान किया तो पेपर के पांचो यूनिट लीक पेपर में हुबहु मौजुद थे।

इस संदर्भ में आरटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार से बात करने पर उन्होने कहा कि इसके लिए हमने कमेटी गठित की है। जो इसकी जांच करेगी उसके बाद ही तय होगा कि लीक हुआ क्यों पुन: कराया जाय या नहीं। इस सारे घटनाक्रम में आश्चर्य की बात यह है कि जो लीक हुआ पर्चा उसकी सूचना सुबह तक परीक्षा दे रहे अधिकतर छात्रों को थी। यहां तक कालेज प्रबंधन को भी लेकिन आरटीयू के अधिकारी इस बात से अनभिज्ञ थे। इसके बावजूद परीक्षा हुई । निजी कालेज के प्रबंधन का कहना है कि निरस्त करना हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं । अपलोड हुआ पर्चा हस्तलिखत था और उस पर जयपुर के एक निजी कालेज का नाम लिखा हुआ था। कयास लगाये जा रहे कि संभवतया यह पर्चा साईट पर इसी कालेज की किसी विद्यार्थी द्वारा किया गया है।

Previous articleहैप्पी किस डे: जुम्मा चुम्मा दे दे
Next articleकुत्ते के मुंह से छुडाया मृत कन्या भ्रूण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here