उदयपुर, हाथीपोल थाना पुलिस ने दर्शन डेन्टल कॉजेल छात्र के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से छात्रवृत्ति उठाने का मामला दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों राजसमंद के पुलिस उप अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा ने जाखली नवलगढ झुंझनू निवासी लायरा स्थित दर्शन डेन्टल कॉलेज के छात्र योगेश पुत्र बी एल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि आरोपी ने वर्ष २००५-०६ में कॉलेज में अध्ययन करते समय शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र अपने पिता के हस्ताक्षर कर पेश किया तथा उक्त दस्तावेजों के आधार पर वर्ष २००५-०६ में समाज कल्न्याण विभाग से १ लाख ११ हजार ९८० रूपये छात्रवृत्ति के प्राप्त कर लिये। जिसकी ब्यूरों को शिकायत ब्यूरो को मिली। इस पर विभाग से प्राप्त दस्तावेजों की एफ एस एल जांच में हस्ताक्षर फर्जी होने की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

 

Previous articleशुरू होगी जंगल में रहने वालों की गिनती
Next articleकारखाने से बंदूके चोरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here