modern farming635219-03-2014-02-03-99N

चित्तौड़गढ़। कहते हैं कि किस्मत भी मेहनत करने वालों का साथ देती है। ऎसा ही कारनामा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक किसान नंदलाल ने कर दिखाया है। नंदलाल ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आधा बीघा जमीन में शिमला मिर्च की खेती से ढाई लाख की खरी कमाई की। साथ ही नंदलाल की बोई शिमला मिर्च की डिमांड फाइव स्टार होटलों में है और मिर्च की कीमत वह खुद तय करता है। इसके साथ ही नंदलाल की शिमला मिर्च जापान भी जा चुकी है।

खर्चा एक लाख, कमाई 3.60 लाख
modern farming265319-03-2014-02-03-99Wचित्तौड़गढ़ जिले के जेसिंघपुरा के किसान नन्दलाल जाट ने तीन साल पहले खेती करना शुरू किया। इसके तहत उसने केवल आधा बीघा जमीन में 60 çक्ंवटल शिमला मिर्च पैदा की। इस पर लगभग 1 लाख का खर्चा आया और कमाई हुई 3.60 लाख की। इस तरह से नंदलाल को 2.60 लाख का शुद्ध लाभ हुआ। नंदलाल सरपंच भी रह चुका है, इस दौरान उसने देश में कई जगहों की यात्रा की और खेती के मॉडल जाने।

ऎसे की शुरूआत
नंदलाल ने तीन साल पहले खेती करना शुरू किया। इसके तहत उसने पॉली हाऊस बनाया। उम्दा खाद-मिट्टी के मिश्रण से परफेक्ट धोरे बनाए और केवल तीस ग्राम शिमला मिर्च बीजों की पौध से 3000 पौधे 50 से.मी की दूरी पर लगाए। इसके साथ ही एक बेड पर दो लाइनें और हर पौधे पर 10-12 फीट क्लिप के साथ धागे बांधे गए ताकि मिर्चियों के वजन को पौधे झेल सके। पौधों को खाद ड्रीप से दिया गया। इसके बाद तीन महीने बाद मिर्ची लगनी शुरू हो गई। एक मिर्ची का वजन रहा 200 ग्राम। फसल का भाव मिला 60 रूपये प्रति किलो। इसके अलावा नंदलाल ने टमाटर, तर ककड़ी जैसे सब्जियों को आधुनिक खेती के तहत बोया।

Previous articleगुजरात का वाडियाः जहां सजती है देह की मंडी
Next articleहत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here