fatah sagar, udaipur

उदयपुर। फतहसागर झील पर आखिरकार जल ने जीत दर्ज करा दी है। बीती देर रात ओवरफ्लो गेट से गिरते पानी ने चादर का रूप ले लिया है, जिसका शहरवासियों को लंबे समय से इंतजार था। सोमवार को फतहसागर की चादर चलते देखने के लिए काफी संख्या में लोग ओवर फ्लो गेट पर जा पहुचे । सिंचाई विभाग ने रपट के आस पास रंग-बिरंगी रोशनी की व्यवस्था की है, जिससे रात में रपट से बहता फतह सागर का पानी विभिन्न रंगों में नजऱ आएगा। बारिश का दौर थमने के बाद छोटा मदार से पानी की आवक घट गई थी और साढ़े १२ फीट पहुंचने के बाद पानी की आवक बहुत धीमे हो गई, लेकिन रविवार को बड़ा मदार भी छलक गया और फतह सागर में एक बार फिर पानी की आवक बढ़ गई और पूरी तरह चादर चलने की उम्मीद छोड़ चुके शहरवासी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों में भी इस बात से खुशी की लहर दौड़ गई।
दिल के करीब है एफएस :
एफएस (फतहसागर) हर शहरवासी के दिल के करीब है। चाहे युवा, बच्चे या बुजुर्ग। हर एक को यही आस लगी रहती है फतहसागर छलक जाए, जहां सुबह शाम बुजुर्ग लोग जाकर सुकून महसूस करत है।
बड़ा मदार छलका:
पिछले दिनों गोगुंदा की पहाडिय़ों में खासी बारिश ने बड़ा मदार को लबालब कर दिया और रविवार को वह छलक गया। वहां भी पर दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। बड़ा मदर की कुल क्षमता 23 फीट है, जो रविवार को भर गया। इससे फतहसागर में पानी की आवक बढ़ गई और चादर चल गई

Previous articleबोहरा समाज ने ख़ुशी से मनाई ईद
Next articleउदयपुर में सार्क देशों के कुलपतियों का दो दिवसीय सम्‍मेलन

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here