उदयपुर.कुख्यात अपराधी मोहम्मद आजम ने एनकाउंटर के डर से बुधवार को मुंबई पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस का दावा है कि राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), मुंबई पुलिस और उदयपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद आजम को मुंबई के बोरिवली इलाके से गिरफ्तार किया गया है। आजम सोहराबुद्दीन व तुलसी एनकाउंटर का मुख्य गवाह है और उसके खिलाफ उदयपुर में अवैध वसूली के लिए व्यापारियों को धमकी देने, अपहरण, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।

 

राजस्थान पुलिस ने गत दिनों उसकी सूचना देने वाले को पचास हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। उदयपुर पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि आजम की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस और एसओजी का सहयोग लिया गया। तीनों टीमों के संयुक्त ऑपरेशन के बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो सकी। आजम को उदयपुर लाने के लिए उदयपुर पुलिस टीम मुंबई पहुंच गई है।

 

कॉल डिटेल से पकड़ा

 

पुलिस आजम के दोस्तों, परिवार वालों के मोबाइल कॉल डिटेल पर नजर रखे हुए थी। इसी आधार पर बोरिवली इलाके में उसकी लोकेशन का पता लग पाया।

मुंबई पुलिस को इस पर नजर रखने के लिए कहा गया था।22 प्रकरण दर्ज हैं गौरतलब है कि आजम द्वारा किए जा रहे अपराधों को देखते हुए गत महीने पुलिस मुख्यालय की ओर से उसके खिलाफ 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार चूड़ीघरों का मोहल्ला, मुखर्जी चौक निवासी मोहम्मद आजम पुत्र सईद मोहम्मद अपहरण, फिरोती, लूट, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के तहत 22 प्रकरण में विभिन्न थानों में वांछित है।

 

अब होगी रशीद की गिरफ्तारी

 

आजम के बाद कुख्यात अपराधी रशीद को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती है। उसके लिए भी पचास हजार रुपए का इनाम घोषित है। सिलावटवाड़ी निवासी रशीद पुत्र मुन्ना खान के विरुद्ध हत्या, अपहरण, लूट, मारपीट, जानलेवा हमला, अवैध रूप से हथियार रखने जैसे 36 मामले दर्ज हैं।

Previous articleमौत के मातम में बदली, शादी की ख़ुशी
Next articleकरिश्मा कपूर कर रही हैं बिग ऍफ़ एम् पर ख़ास शो
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here