शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में विधिवत उदघाटन

माया नगरी से पहुंचे निर्देशक सुभाष कपूर

उदयपुर, विश्व पटल पर वेनिस के रूप में विख्यात झीलों की नगरी उदयपुर के नाम शनिवार को एक और इतिहास रच गया। मौका था इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१२ के आयोजन का। दो दिन तक चलने वाले इस इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में अतिथियों द्वारा किए गए दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मायानगरी से फंस गया ओबामा फिल्म के युवा निर्देशक सुभाष कपूर समारोह में पहुंचे और समारोह की शोभा बढाई। पहले दिन प्रदर्शित की गई देश और विदेश की फिल्मों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता देखी गई और प्रत्येक फिल्म के समापन पर उन्होंने खूब सराहा। समारोह के पूर्व अपने समय के सुपरस्टार रहे महान कलाकार राजेश खन्ना, चरित्र अभिनेता ए.के. हंगल तथा दारासिंह का स्मरण कर उन्हें शद्घांजलि दी गई।

‘ओपन डोर‘ के प्रदर्शन से फिल्में शुरू : समारोह का आगाज ‘ओपन डोर‘ शार्ट फिल्म से हुआ। फिल्मों का प्रदर्शन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में प्रात: १० से रात्रि ९ बजे और द सेलिब्रेशन मॉल में दोपहर ३ से रात्रि ८ बजे तक किया गया। इस दौरान दर्पण सभागार तथा द सलिब्रेशन मॉल पर भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों मदर इंडिया, मुगले आजम आदि के खूबसूरत पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई।

Previous articleबड़े अच्छे लगते है ये “पक्ष” “विपक्ष” और “परिषद्” ( पोस्ट का पंच )
Next articleअभिकर्ताओं के चुनाव सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here