8528_84उदयपुर. नीमच माता मंदिर के पीछे पहाड़ी पर रविवार शाम साढ़े छह बजे के आसपास आग लग गई। सूखी झाडिय़ों में आग फैलते फैलते नीचे से ऊपर तक लग गई। रात करीब 11 बजे लपटों को काबू किया जा सका।
क्षेत्र में रही दहशत
8521_81

8515_79आग हवा के साथ लगातार बढ़ रही थी। एक बार यह नीमच माता मंदिर वाले रास्ते (पगडंडी की सीढिय़ों) तक आ गई। लपटों को नीचे की ओर बढ़ता देख वहां बने मकानों के लोग बाहर आ गए। इन्हें डर था कि आग घरों तक न पहुंच जाए। हालांकि आग इस ओर ज्यादा नहीं बढ़ी।
ऐसे हुई काबू
बस्ती वालों की सूचना पर फायर ब्रिगेड और रेंज ऑफिसर देवेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में 22 वनकर्मियों की टीम पहुंची। टीम ने लोहे और झाडिय़ों से बनी फायर बीटर से आग बुझाने की मशक्कत शुरू की। पहाड़ी पर नहीं जा पाने से फायर ब्रिगेड नीचे ही खड़ी रही। डीएफओ नॉर्थ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि देर रात तक आग बुझाने के प्रयास किए गए।

7 हेक्टेयर में फैली
पहाड़ी पर नीचे से ऊपर करीब सात हेक्टेयर वन क्षेत्र में।

Previous articleविर्सजन के साथ ही पूर्बिया समाज का 5 दिवसीय गणगौर उत्सव सम्पन्न
Next articleएमबी अस्पताल : एक ही ट्यूब को धोकर कर रहे ब्लड सैंपल की जांच
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here