aakashawani dungrpur ke shbharmbh par aakashwani ke adhikariउदयपुर । आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार नव निर्मित आकाशवाणी डूंगरपुर से नियमित प्रसारण प्रारंभ हो गये है। जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन शाम 5.00 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक विविध भारतीय मुम्बई के कार्यक्रम रिले किये जाएगे। ये प्रसारण मीडियम वेव 1485 किलो हर्टज अर्थात 202.02 मीटर बैड़ पर सुना जा सकेगा। विधिपूर्वक औपचारिक उद्घाटन के बाद आकाशवाणी, डूंगरपुर को स्थानीय कार्यक्रमों के महत्व से भी जोड़ दिया जायेगा।

ये जानकारी देते हुए आकाशवाणी उपमहानिदेशक (कार्यक्रम) माणिक आर्य ने बताया कि आकाशवाणी, डूंगरपुर के नियमित प्रसारण से स्थानीय श्रोताओं को विविध भारती से प्रसारित विविध मनोरंजन कार्यक्रम सुनने को मिलेगे। वर्तमान में इस केन्द्र से 1 किलो वाट की क्षमता वाले प्रसारण किये जा रहे है।

नियमित प्रसारण के शुभारंभ के अवसर पर आकाशवाणी, उदयपुर के निदेशक अभियांत्रिकी सतीश देपाल, आकाशवाणी उपमहानिदेशक माणिक आर्य, उप निदेशक अभियांत्रिकी आई.ए. काजी, सहायक खनि अभियन्ता, जे.पी. आमेटा, सुनील चन्द पालीवाल, अरूण कुमार शर्मा, एस.पी. सिंह व लालाराम जावा आदि उपस्थित थे।

Previous articleशराब-सट्टा और वेश्यावृति से परेशान कुवैत सरकार कर रही हे धरपकड़
Next articleजश्ने विलादत मौला अली के कार्यक्रम सम्पन्न
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here