उदयपुर, कोटडा थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ बीटी कपास किसानों के साथ धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटडा थानान्तर्गत सावना क्यारा निवासी रावजी पुत्र जोगा पारगी ने मीठी वेरी थाना खेरोज गुजरात निवासी कांति बाई पुत्र अन्ना भाई परमार के खिलाफ धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज करवाया कि २५ मई ११ को आरोपी ने गांव आकर बीटी कपास खरीदने के लिए कहने पर किसानों से संपर्क कर उत्पादन किया। इस पर २३ किसानों ने ८१२ किलो कपास २ लाख ९२ हजार रूपये में विक्रय का तय कर ९२ हजार नकदी देकर फसल ले गया। उसके बाद आरेापी ने दो लाख रूपये का भुगतान नहीं कर धोखाधडी की।

 

Previous articleसाठ युनिट रक्तदान किया
Next articleनकदी व जेवर चोरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here