downloadउदयपुर, बिटी कपास की खेती करने का झांसा देकर फसल खरीद कर किसानों के साथ लाखों की धोखाधडी करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटडा कस्बे के माहडी गांव निवासी रमेश पुत्र कुपा बुमडिया ने परिवाद जरिये इडर गुजरात निवासी हरेश भाई पुत्र शाका भाई पटेल तथा श्री जी बायो सिड्स क्लिनींग एण्ड प्रोसेसिंग इडर कंपनी के मालिक मोहन भाई पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि वर्ष २०१२ में गांव में आये आरोपियों ने बीटी कपास खेती के प्रेरित कर किसानों को बीज व खाद उपलब्ध करवाया। इसके बाद फसल पकने पर महाडी, मामेर क्षैत्र से करीब ८०० किसानों से संपर्क कर उन्हें महादेव मंदिर पर इकठ्ठा किया तथा ४९ लाख ६७ हजार ७०० रूपये कीमत की करीब ११ हजार ७७६ किलोग्रम कपास की फसल इकट्ठा कर १३ अप्रेल १२ को फसल सौंपी थी। उसके बाद से आरोपियों ने नहीं संपर्क किया न नकदी का भुगतान किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Previous articleसडक हादसे में बालक की मौत , तीन घायल
Next articleअंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में आज से जुटेंगे विषय विशेषज्ञ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here