l_bank-open-on-sunday-1478745586उदयपुर। नोत्बंदी को लेकर शहर में परेशानियाँ बढ़ रही है और अगर पुरे उदयपुर जिले की बात करे तो करीब २५० से अधिक एटीम खाली है। केश निकालने के लिए लोग एटीम के चक्कर लगाते हुए दिख जाते है। शहर के २५-३० एटीम मे ही रविवार शाम तक नोट थे। इधर आरबीआई से आने वाले केश के बारे में भी बैंक अधिकारियों के पास कोई सूचना नहीं है।  बैंकों ने अपना रिजर्व केश भी निकाल लिया है। अगर आर्बीईइ से केश नहीं आता है तो एटीम में तो केश नहीं होगा लेकिन बैनोजं में भी केश नहीं मिलेगा। लीड बैंक अधिकारी मुकुन्द भट्ट ने बताया कि बैंकों में महज एक-दो दिन का कैश बचा है। वहीं एसबीआई और इलाहबाद काे छोड़ अन्य बैंकों की स्थिति बेहद खराब होने से एक दिन निकालना भी मुश्किल हो सकता है। भट्ट ने बताया कि आरबीआई को 500 करोड़ की डिमांड भेजी गई है।

Previous articleउदयपुर बार अध्यक्ष बने महेन्द्र नागदा – 306 वोटों से हुई जीत हासिल
Next articleइंसानियत की मिसाल बने लेक सिटी के दो ऑटो ड्राइवर आजाद व फिरदौस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here