दिलीप ढोली था निशाना

इमरान कुंजड़ा गिरोह ने दो जगहों पर मचाया उत्पात

फायरिंग कर दहशत पैदा की

7733_policeउदयपुर, कुकरमुत्ते की भांति लेकसिटी में पनप रहे आपराधिक गिरोह में अब वर्चस्व की लडाई आरंभ हो गई है। इसी क्रम में सोमवार सांय रंजिश की आड में एक हिस्ट्रीशीटर ने अन्य अपराधी के क्षेत्र में पहुंच कर आतंक माया। इस गिरोह के सदस्यों ने हवाई फायर करते हुए वहां खडी कारों एवं अन्य वाहनों को क्षतिठास्त कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखर्जी चौक निवासी हिस्ट्रीशीटर इमरान कुंजडा ने अपने चार साथियों के साथ अम्बामाता थाना क्षेत्र के तहत गांधीनगर निवासी दिलीप पंवार (ढोली) के घर पहुंच कर उत्पात मचाया। इन समाज कंटकों ने दिलीप के परिजनों के साथ मारपीट कर एक बालिका पर बीयर की बोतल से प्रहार कर घायल कर दिया। वहीं हवाई फायर करते हुए वहां खडे वाहनों को क्षतिठास्त कर दिया। इस दौरान यह उचक्के दिलीप के पडौसियों के दरवाजों पर जाकर रिवाल्वर बताते हुए गवाही देने की स्थिति में नतीजा भुगतने की चेतावनी भी देते रहे। यहां से ताण्डव कर यह गिरोह मुखर्जी चौक पहुंचा जहां कुख्यात अपराधी आजम के चाचा इकबालुद्दीन के अण्डे के थैले को क्षतिठास्त कर दिया। इकबालुद्दीन शातिर अपराधी दानिश का पिता है। कुल मिलाकर इमरान कुंजडा गिरोह शहर में भय फैलाकर अपना धंधा चलाने की जुगत में लग गया है तथा अपराधिक गिरोह में वर्चस्व का संघर्ष आरंभ हो गया है।

घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज सिंह, पुलिस उप अधीक्षक (पश्चिम) दयानंद सारण, अम्बामाता थानाधिकारी रणमल मय टीम ने घटनास्थल पहुंच कर मौका निरीक्षण कर ४ खाली कारतूस एवं क्षतिठास्त वाहन को बरामद कर बदमाशों को धर दबोचने के लिए शहर में नाकाबंदी कराई गई है। जल्द ही बदमाशों के पक$डे जाने की संभावना है। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होने की कार्यवाही जारी थी।

क्षेत्र में भय का माहौल: सांय गांधीनगर निवासी दिलीप ढोली के मकान में तोडफ़ोड व फायरिंग के दौरान पडौसियों के बाहर खडी कार तोडफ़ोड करते समय रोकने आई महिला की कनपटी पर रिवाल्वर तान बदमाशों ने धमकाते हुए भगा दिया तथा भागते समय बदमाश रिवाल्वर दिखाते हुए गवाही देने पर मारने की धमकी देत हुए फरार होगये। इमरान कुंजडा, दिलीप ढोली एवं दानिश तीनों ही शहर के शातिर बदमाश है जिनके खिलाप* शहर के थानों में अनेक अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

 

Previous articleविषेष योग्यजन खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न।
Next articleछात्राओं का कलेक्ट्री पर प्रदर्शन

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here