उदयपुर,। मुस्लिम महासभा राजस्थान कोटा संभाग का महासम्मेलन आगामी २ दिसम्बर को कोटा के जंगली शाह महपि*ल खाना में आयोजित होगा।

महासभा प्रवक्ता इरफान मुल्तानी के अनुसार सम्मेलन में बुंदी, झालावाड, बारां, कोटा सहित क्षेत्र के ५ हजार समाजजन भाग लेगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मदरसा बोर्ड व वक्त बोर्ड के भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने का दबाव सरकार पर बढाया जाएगा। आरक्षण, साम्प्रदायिक हिंसा अधिनियम बिल संसद में पास करवाने पर बात की जाएगी। इस वर्ष के विधानसभा चुनाव के लिए २०० विधानसभा अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी जो वर्तमान विधायकों से मुस्लिम समाज के लिए किये गये कार्यों की रिपोर्ट लेंगे। इस महासम्मेलन में कोटा जिले की कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी।

Previous article’’हुनर घर’’ के साथ मनाया बाल दिवस
Next articleआंगनवाडी से रिकार्ड चोरी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here