उदयपुर। गीतांजलि मेडिकल कोलेज की काउंसलिंग के दौरान छात्रों और अभिभावकों ने गीतांजलि प्रशासन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगते हुए खूब हंगामा मचाया। आज सुबह से ही डबोक स्थित फार्मेसी कॉलेज में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग चल रही थी। काउंसलिंग के दौरान आए छात्र और अभिभावकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
बेटे के एडमिशन के लिए आए पवन गोयल ने बताया कि गीतांजलि प्रशासन पूरी तरह से फर्जीवाड़ा कर रहा है। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर 95 प्रतिशत वालों को बुलाया था, जबकि यहां पर 75 प्रतिशत वाले छात्रों की भी काउंसलिंग हो रही है। इनको यहां लिस्ट लगानी चाहिए, जबकि न तो यहां न ही वेबसाइट पर कोई लिस्ट है।
गीतांजलि का पूरा परिसर छोड़कर यहां डबोक बुलाने पर भी छात्रों और अभिभावकों में रोष था। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि गीतांजलि प्राशासन ज्यादा से ज्यादा रुपए लेकर एडमिशन करना चाहता है। इसलिए ये इतनी सारी घपलेबाजी कर रखी है । गीतांजलि के प्रवक्ता चंचलेश भट्ट ने सारे आरोपों को नकारते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं है। बस कुछ छात्रों और अभिभावकों को गलत फहमी थी। लिस्ट नहीं लगाने पर रोष था, जो कि हमने चस्पा कर दी है। काउंसलिंग डबोक में कराने के पीछे भट्ट ने तर्क दिया कि मरीजों और मेडिकल छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान न हो। इसलिए काउंसलिंग डबोक में रखी गई।

Previous articleबांसवाड़ा अंजुमन सदर को सरेआम गोली मारी
Next articleबैड की शूटिंग अधूरी छोड़ पूजा भट्ट लौटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here