gulab-bagh-gate
उदयपुर। शहर के सबसे बडा और खूबसूरत ऐतिहासिक बाग गुलाब बाग दो विभागों की लडाई में चन्दन चोरों और असमाजिक तत्वों के सुपुर्द हो चुका है। चन्दन चोर अब वहां पर आराम से किश्तों में चंदन के पेड चोरी कर चन्दन का नामोनिशान मिटा रहे है तो असमाजिक तत्व खुल कर हुडदंग मचा रहे है इधर नगर निगम व् पीडब्ल्यूडी जिम्मेदारी एक दूसरे पर थोंप रहे है।
IMG_0272चन्दन चोरों के हौसले इतने बुलंद होगये कि कुछ माह पहले जो पेड काट कर लेगये थे बीती रात अब उनके ठूंठ भी उखाड कर लेगये। पूर्व में पेड चोरी होने के बाद भी नगर निगम या पीडब्ल्यूडी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई और इसीलिए चोरों के हौसले बुलंद हो गए कि उन पेडों के ठूंठ भी चुरा कर लेगये।
गुलाबबाग में कई लोग सुबह शाम भ्रमण के लिए जाते है। उनका कहना है कि गुलाब बाग में पिछले कई समय से कोई सुरक्षा नहीं है और खास कर शाम ढले यहाँ पर नशेडियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। अंदर ये लोग नशा करते है हुडदंग मचाते है। कोई उन्हें रोकने के लिए नहीं आता जबकि कई लोग यहां सुबह शाम परिवार के साथ भ्रमण पर आते है।
नगर निगम और पीडब्ल्यूडी दोनों विभागों में से कोई भी जिम्मा लेने को तैयार नहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में आप नगर निगम से बात करो और नगर निगम आयुक्त का कहना है कि अभी पीडब्ल्यूडी ने हमारे जिम्मे नहीं किया है । ऐसे में दिन ब दिन गुलाब बाग की स्थिति बिगडती जा रही जबकि करीब साल भर पहले नगरीय विकास एवं शासन सचिव जीएस संधु ने पीडब्ल्यूडी को बाग नगर निगम को सपने को कहा था और नगर निगम को जिम्मेदारी उठाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कागजी कार्रवाई दोनों विभागों की तरफ से नहीं हो पायी तो बात यहीं अटक गयी।
दो गार्डों के जिम्मे: गुलाबबाग की सुरक्षा दो गार्डों के जिम्मे है दिन में तो गार्ड तैनात रहते है और आने जाने वाले वहां का इन्द्राज या संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी करते है लेकिन रात में गुलाब बाग का कोई धनि धोरी नहीं कोई पूछताछ करने वाला नहीं है।
इनका कहना है…..
गुलाबबाग में सुरक्षा का जिम्मा नगर निगम का है अभी में तो बहार हु मुझे चन्दन चोरी के बारे में कुछ पता नहीं। आप नगर निगम से पूछो।
गणपत लाल मीणा,
गुलाब बाग अधीक्षक
गुलाबबाग में पीडब्ल्यू दी विभाग अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है। सुरक्षा गार्ड जरूर नगर निगम ने लगा रखे है, लेकिन अभी तक पीडब्ल्यूडी ने गुलाब बाग नगरनिगम को सौंपा नहीं है
हिम्मत सिंह बारहठ,
नगर निगम आयुक्त

Previous articleमूर्तियों के साथ लड़कियों की भी तस्करी करता था बाबा
Next articleकैबिनेट ब्रीफिंग निरस्त कराने पर आमादा वकील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here