उदयपुर, मेवाड के नेता द्वारा निकाली जाने वाली यात्रा को केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा स्थगित करने से मेवाड के नेता गुलाबचन्द कटारिया को राजनैतिक झटका लगा है वहीं विरोधियों में शक्ति का संचार हुआ है।

सूत्रों के अनुसार २ मई को मेवाड के नेता गुलाबचन्द कटारिया द्वारा ऋषभदेव से शुरू प्रस्तावित लोक जन जागरण यात्रा के विरोध के स्वर जयपुर को छो$ड दिल्ली तक पहुंचने एवं केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा कोर कमेटी सदस्यों के साथ ही कई चर्चा के बाद संगठन की अनुमति से यात्रा स्वरूप तय करने का आदेश मिलने से मेवा$ड के नेता को राजनीतिक जीवन में पहली बार राजनैतिक दावपेच का आभास हुआ है। कटारिया ने अपने राजनीतिक जीवन में वार्ड से लेकर प्रदेश स्तर तक संघ एवं संगठन के नात पर कभी कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहे कार्यकर्ताओं को राजनीतिक दावपेच से परास्त कर उन्हें राजनीति से दूर करने में सप*लता हांसिल की। इस दौरान कटारिया ने अपने चहेतों द्वारा संगठन के अनुरूप कार्य करने पर उसकी अनोखी करने वाले कार्यकर्ताओं की जन्मपत्री संकलित कर प्रदेश तक पहुंचाने वाले विरोधियों को परास्त करने आये है। लेकिन राजनीतिक समर में समय ब$डा बलवान होता है। अपने समय की प्रतीक्षा में बैठे विरोधियों ने कछुआ चाल चलकर केन्द्र तक अपनी पहुंच बनाकर मेवा$ड के नेता द्वारा निकाली जाने वाली लोक जन जागरण यात्रा को व्यत्ति*गत यात्रा दर्शाकर स्थानीय करने में सप*लता अर्जित की।

केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा यात्रा स्थगित कर प्रदेश कोर कमेटी से अनुमोदन कराने के आदेश से संभागभर में भाजपा की राजनीति में हाशिये पर डाले गये भाजपा कार्यकर्ताओं मे हर्ष की लहर है वहीं उनमें संगठित होकर शत्ति* का संचार करने का अवसर मिला है जिन्हें वे स्वयं का राजनीति उत्थान का अवसर मानते हुए नही गंवाएंगे। हालांकि प्रदेश ५ मई को आयोजित प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में निर्णय होगा अगर किसी कारणवश बैठक नही हो पाई तो यात्रा का क्या होगा व यात्रा एक बार पि*र खटाई में पहुंच जाएगी। हालांकि निष्ठावान कार्यकर्ता संगठन सर्वोपरि की तर्ज पर काम करने को तत्पर है।

बांसवा$डा संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में पूर्व गृह मंत्री गुलबाचंद कटारिया द्वारा निकाली जाने वाली रथ यात्रा को केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा स्थगित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है वहीं केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार माना है। किसान मोर्चा की बैठक मंगलवार को छींच में हुई। जिला महामंत्री रतनलाल रावत ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं ने यात्रा स्थगित होने पर हर्ष व्यक्त किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष खुमानसिंह चौहान, महामंत्री रतनलाल रावत, भरत परमार, देवेंग पाटीदार, जगजी पटेल आदि कार्यकर्ताओं ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने ध्वनि मत से पारित किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक नवनीतलाल निनामा, महामंत्री लक्ष्मण डिंडोर, उपाध्यक्ष लाला डामोर, कमल मीणा, देवीलाल निनामा, अर्जुन मईडा, शंकरलाल भगोरा, लक्ष्मणसिंह आदि ने भी बैठक में अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि यात्रा के लिये यह अनुकुल समय नहीं है क्योंकि एक तरफ किसान अपने खेतों में काम में लगे हैं तो दूसरी तरफ भयंकर गर्मी है। ऐसे में यात्रा न्यायोचित नहीं मानी जा सकती। इन लोगों ने प्रदेश व केन्द्रीय नेतृत्व से आग्रह किया कि ऐसी यात्रा कोई निकाली जाए तो वह जनवरी-फरवरी माह में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं की चर्चा के बाद निकाली जाए।

भीण्डर संवाददाता के अनुसार भाजपा वल्लभनगर मण्डल के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन मंगलवार को बेजर$डा महादेव मन्दिर प्रागण में वल्लभनगर मण्डल अध्यक्ष बाबु लाल बोड की अध्यक्षता तथा किसान मोर्चा के प्रदेष उपाध्यक्ष एंव पुर्व वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

इस दौरान आयोजित हुई बैठक में कार्यकर्ताओ ने २ मई से षहर विधायक एंव पुर्व गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया द्वारा क्षैत्र में निकाली जाने वाली जन जागरण यात्रा के स्थगित होने पर खुषी व्यक्त की साथ ही पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष नितिन ग$डकरी एंव कौर कमेटी के सदस्यो का आभार व्यक्त किया। की उन्होने न केवल यात्रा स्थगित की बल्कि मेवा$ड सम्भाग के कार्यकर्ताओ , नेताओ से सम्पर्क कर फिर यात्रा कि तिथी, मार्ग ,नेतृत्व तय करने की बात कही गई है। साथ ही साथ बहुत से वक्ताओ ने यात्रा के लिये यह समय उपयुक्त नही होने की भी बात कही तथा कहा की अभी किसान खेती में लगे हुए है इसलिये यात्रा सर्दी के दिनो में निकाली जानी उपयुक्त रहेगी। ताकि यात्रा का लाभ अधिकाधिक लोगोको मिल सके। मुख्य अतिथि रणधीर सिंह भीण्$डर ने कहा की अभी तो सरकार से पी$िडत लोगो को राहत दिलाने के लिये विभिन्न मुद्दों पर धरने प्रदर्शन किये जान चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

 

Previous articleबारबर शो
Next articleतम्बाकु के रेपर पर भगवान शिव की तस्वीर छापने का विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here