5312_hajउदयपुर.हजयात्रा 2013 में जाने वालों के चयन के लिए शनिवार को सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में लाटरी (कुर्रा) निकली। इसके माध्यम से 2519 आवेदकों का चयन हुआ। इस मौके पर बडी़ संख्या में आवेदक मौजूद थे। सबसे पहले अजमेर जिले की लाटरी निकाली गई। उदयपुर जिले के 84 जयपुर जिले को 273 सीटें आबंटित हुई है। इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक और पिछले तीन साल से लगातार आवेदन करने वाले भी शामिल है, जिन्हें बिना किसी औपचारिकता के यात्रा के लिए चुना गया है।

20 मई तक पहली किस्त :

हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि रिजर्व केटेगरी और लाटरी में चयनित सभी आवेदकों को 20 मई तक हजयात्रा की पहली किस्त सेंट्रल हज कमेटी के खाते में जमा करानी होगी। इस बार पहली किस्त के रूप में 76000 रुपए प्रति हजयात्री जमा होंगे। यह किस्त पिछले साल के मुकाबले 25000 रुपए अधिक है।

9137 की वेटिंग लिस्ट जारी : हज के लिए राज्य हज कमेटी को इस बार 5018 सीटों के लिए 14155 आवेदन प्राप्त हुए थे। राज्य को आबंटित सीटों में से 2499 रिजर्व केटेगरी की हैं।

Previous articleरिंग रोड के लिए एक होटल कि जमीन को आवाप्त करने मे पसीना आरहा है यु आई टी को
Next articleपर्यावरण चित्रकला के महाकुम्भ सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here