उदयपुर, शहर के बेडवास में स्थित मकान से अवैध शराब खाली करते पिता पुत्र सहित ३ बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कंटेनर, कार सहित ६३१ कर्टन शराब जब्त की। बरामद शराब का बाजार कीमत २५ लाख रूपये से अधिक बताई जाती है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार १३ नवम्बर रात में मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थानाधिकारी मनजीत ङ्क्षसह मय टीम बेडवास निवासी सार्दुल ङ्क्षसह पुत्र माधु सिंह के मकान पर दबीश देकर कंटेनर, अल्टो कार मय ६३१ कट्रन शराब जब्त कर सार्दुल सिंह उसके पिता माधु सिंह पुत्र गुलाब सिंह, नेतावला हाल पाठो की मगरी निवासी कश्यप सिंह पुत्र सोहन सिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। पूछताछ में पता चलाकि हरियाणा से अवैध शराब तस्करी कर बेडवास गांव में लाकर खाली करा टुकडो टुकडो में दूसरे स्थान के लिए तस्करी किये जाने की बात सामने आई। बरामद अल्टो कार के नम्बरों के आधार पर की गई पडताल में कार पाटिया निवासी पुलिस कांस्टेबल भेरूसिंह के पुत्र अरविन्द सिंह की होने की जानकारी मिली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से १७ नवम्बर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।

Previous articleलेकसिटी में पर्यटकों की बहार
Next articleउपसरपंच से नकदी व जेवर छीन ले गये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here