9429_25उदयपुर. शहर सहित संभाग के कई हिस्सों में रविवार को भी बारिश का दौर चला और कई जगह ओले गिरे। मौसम ठंडा हो गया और खेतों में पड़ी फसलें खराब हो गईं। जिले के कोटड़ा में डेढ़ घंटे में दो इंच और ऋषभदेव में एक घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई। उदयपुर शहर में दोपहर बाद घने बादल छा गए और दो बजे बाद शाम तक 3 मिमी बारिश हुई। तेज अंधड़ चला और तेज गर्जना के साथ बिजलियां कौंधती रहीं। नालियों में उफान से सड़कों पर पानी भर गया। राजसमंद के कुंभगलढ़ में तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। झाड़ोल के खरवणिया फलां निवासी धर्मी देवी पत्नी सुखलाल वढेरा व उसकी करीब 8 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। आमेट, भीम, नाथद्वारा, देवगढ़, रेलमगरा, कुरज, केलवा, दरीबा कुंवारिया, झौर क्षेत्रों में बारिश हुई। शहर में दूसरे दिन भी बारिश

Previous articleबारूद से उड़ाई जा रही है पहाडिय़ां!
Next articleओवरटेक करने के प्रयास में हुआ ऐसा हादसा, लगा जैसे नैनो पेड़ से उतर रही हो
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here