IMG-20140816-WA0059
उदयपुर | सरकार आपके द्वार अभियान के पहले दिन ही वकीलों ने हाईकोर्ट बैच कि उदयपुर में स्थापना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया | और मुख्यमंत्री से उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग की कोर्ट के दरवाजे के ताले लगा कर शहर के मुख्य मार्गों में रैली भी निकाली गयी |
आज सुबह से ही वकीलों द्वारा पूर्व घोषित हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर काम का बहिष्कार और प्रदर्शन के अंतर्गत सुबह कोर्ट के मुख्य गेट पर ताले बंदी कर वही धरना लगा कर बैठ गए तथा जम कर नारे बाजी की, करीब घंटे भर धरने के बाद उदयपुर के सभी अधिवक्ताओं ने भारी तादाद में एक विशाल जुलुस निकाला जो सर्वप्रथम जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर गया तथा वहां पर नारेबाजी करते हुए आक्रमक प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान कई वकील जिलेक्ट्री के गेट पर भी चढ़ गए | कलेक्ट्री से सभी अधिवक्ताओं ने शहर में रैली निकाली जो देहलीगेट,सूरजपोल, झीणीरेत, धानमण्डी, देहलीगेट होते हुए पुनः न्यायालय परिसर में रैली समाप्त हुई जहां पर अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि उक्त मांग को लेकर अधिवक्ता २५ अगस्त तक न्यायिक कार्यवाहियों में भाग नहीं लेंगे एवं आंदोलन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई जिसके तहत १८ अगस्त को सभी अधिवक्ता न्यायालय परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा न्यायालय गेट पर धरना देने के बाद देहलीगेट स्थित शहीद शांति आनन्दी की प्रतिमा के यहां पर मोन धरना देंगे। हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति व बार एसोसिएशन के द्वारा अनुपस्थित रहने वाले अधिवक्ताओं के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।
रैली के पूर्व अधिवक्ताओं ने कोर्ट के मुख्य द्वार की तालाबंदी कर वहां सभा का आयोजन किया था जहाँ जिसे रमेश नंदवाना, रतन सिंह राव, शांति लाल चपलोत, शांति लाल पामेचा, गगन कुमार सनाढ्य, प्रमोदिनी बक्षी, रोशन लाल जैन, फतह लाल नागोरी, शंभु सिंह राठौड, गोतम लाल सिरोहिया, राम कृपा शर्मा, प्रवीण खण्डेलवाल, भरत कुमार वैष्णव, हुकम सिंह राणावत, उपाध्यक्ष अनिल पालीवाल, सचिव कुलदीप चौबीसा, वित सचिव देवीलाल जाट, पुस्तकालय सचिव महेन्द्र सिंह राजपूत आदि ने संबोधित किया |
उदयपुर बार एसोसिएशन के महा सचिव गगन सनाढ्य ने बताया कि उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा किये जा रहे आंदोलन के तहत १५ अगस्त को अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी सिंधिया से नगर निगम परिसर उदयपुर में मुलाकत की प्रतिनिधिमण्डल में मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना, महासचिव शांति लाल पामेचा, राजस्थान बार कौंसिल के सदस्य रतन सिंह राव, राजस्थान बार कौंसिल के पूर्व चेयरमेन हर्ष कुमार मेहता, बार एसोसिएशन के महासचिव गगन कुमार सनाढ्य, अनिल पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष शंभु सिंह राठौड़, रोशन लाल जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण व्यास थे जिन्होंने उक्त मांग की पूर्ति के लिये मुख्यमंत्री महोदया से मुलाकात की जिन्होंने कहा कि आपकी मांग मेरे ध्यान में है।

Previous articleयुवा वैज्ञानिक के साथ हुई धोखाधड़ी न्याय के लिए बैठा धरने पर
Next articleविष्वकर्मा जांगीड समाज द्वारा सघन वृक्षारोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here