उदयपुर। चमनपुरा में बिना स्वीकृति के बने हितावाला कॉम्पलैक्स के निर्माणकर्ताओं को 24 घंटे के अन्दर स्वयं अवैध निर्माण हटाने का नोटिस नगर निगम ने जारी कर दिया है। नोटिस जारी किए हुए सात दिन हो गए, लेकिन अभी तक न तो निर्माणकर्ताओं ने निर्माण हटाया है और ना ही नगर निगम के किसी अधिकारी ने कोई कार्रवाई की है। क्षेत्रीय पार्षद अजय पोरवाल ने इस मामले में स्पष्ट तौर पर कहा कि इस अवैध निर्माण को नियमन करने में भ्रष्टाचार दिखाई पड़ रहा है। इसीलिए अभी तक कोई कार्रवार्ठ नहीं हो पा रही है।
गौरतलब है कि चमनपुरा स्थित मस्जिद के सामने मात्र 10 Èीट रोड पर भूमाÈियाओं द्वारा आवासीय एक मंजिल स्वीकृति लेकर बहु मंजिला व्यावसायिक निर्माण कर दिया गया, जिसको बाद में नगर निगम महापौर रजनी डांगी द्वारा पेनाल्टी लगाकर नियमन भी कर दिया गया था। इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी महापौर को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था। आखिरकार निगम ने 16 जुलाई को तौकीर हुसैन पुत्र इनायत अली हीतावाला को नोटिस जारी कर कहा कि बिना स्वीक्रति के बनाए गए निर्माण को 24 घंटों के भीतर खुद हटा ले। अन्यथा निगम अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा, लेकिन सात दिन बाद भी निगम द्वारा कार्रवाई नहीं हो पाई।
निर्माणकर्ता इस बात को लेकर निश्चिन्त है कि चाहे कितने भी नोटिस आ जाए। उनके निर्माण को कोई तोड़ नहीं सकता, क्योंकि अवैध निर्माण करने के बाद उन्होंने उसको वैधता का चोला पहना दिया है। महापौर रजनी डांगी ने इस बारे में आयुक्त से बात करने का कहकर पल्ला झाड़ लिया, जबकि सर्वविदित है कि आयुक्त ने आज ही अपना पद भार ग्रहण किया है। नोटिस देने कि कार्रवाई 16 जुलाई को हुई है। इसको नियमन करने की कार्रवाई महापौर के निर्देश पर ही हुई थी।

हमारी मंशा किसी भी अवैध निर्माण को नियमन करने की नहीं है, जिसने अवैध निर्माण किया है, वो टूटना चाहिए हीतावाला कॉम्पलैक्स पर कब कार्यवाही होगी इस बारे में आयुक्त ही बता पाएंगे। -रजनी डांगी, महापौर, नगर निगम

हीतावाला कॉम्पलैक्स के अवैध निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच की जानी चाहिए क्षेत्रीय पार्षद को बताए बिना महापौर ने अवैध निर्माण का नियमन कर दिया। -अजय पोरवाल, क्षेत्रीय पार्षद,

Previous articleएसपी के समर्थन में उतरे सैकड़ों छात्र, कलेक्टर के खिलाफ हल्ला बोल
Next articleबस स्टैंड पर बेरोजगारों की कतार, रोडवेज भर्ती की तारीख बढऩे से लगी आवेदकों की भीड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here