hiv-aidsउदयपुर। कानोड़ सामुदायकि स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को आयोजित सघन चिकित्सा जांच शिविर में दो एचआईवी और 40 यौन रोग पीडित मिले हैं। शिविर में 465 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। एचआईवी पीडित महिला और एक पुरूष्ा को एमबी हॉस्पिटल स्थित एआरटी सेन्टर रेफर किया गया है। बुधवार को मावली के खेमली और सालेराकला गांवों में नि:शुल्क जांच शिविर लगेगा। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. मनु मोदी ने बताया कि शिविर में जांच कराने वाले 465 रोगियों में से 40 यौन रोगों से भी पीडित मिले हैं। 12 रोगी टीबी व शेष अन्य बीमारियों से ग्रस्त पाए गए। शिविर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला एड्स नियंत्रण इकाई द्वारा हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से लगाया जा रहा है।

शिविर के नोडल अधिकारी से सघन चिकित्सा शिविर से गायब होने वाले चिकित्सक और दूसरे कर्मचारियों की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आर.एन बैरवा, सीएमएचओ

खिसक गए चिकित्सक
शिविर में सुबह से शाम पांच बजे तक उदयपुर से गए डॉ. तनुज दबे ही मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण में लगे रहे। सीएमएचओ के निर्देश के बावजूद कानोड़ अस्पताल के तीनों चिकित्सक आउटडोर के बाद ही खिसक गए।

Previous articleबदलेगी गुलाब बाग की सूरत
Next articleआधे घंटे तड़पता रहा खंभे से चिपका लाइनमैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here