IMG_0070a
IMG_0070उदयपुर। आरएनटी के नर्सिंग छात्रों बड़ी उम्मीद लेकर अपनी पीड़ा गृह मंत्री और विधायक गुलाबचंद कटारिया को बताने के लिए टाउनहॉल पहुंचे थे। उम्मीद थी कि अपने नेता है, जो पीड़ा भी सुनेंगे और समाधान भी करेंगे।
लेकिन गृह मंत्री जब कार्यक्रम स्थल से बाहर निकले, तो नर्सिंग छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से दो मिनट बात भी नहीं सुनी और निकल गए सभी छात्र-छात्राएं जबर्दस्त निराश हो दहाड़े मार-मार कर रोने लगे। छाती पिटने लगे। इस बीच कुछ लोग भाजपा शहर जिलाध्यक्ष को इन रोते-बिलखते छात्रों के पास ले गए, तो इन छात्रों ने कहा जिसे सुनाना था, उन्होंने ही नहीं सुनी तो अब ये क्या सुनेंगे।
शुक्रवार सुबह गृह मंत्री और नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया से मिलने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग छात्र बड़ी उम्मीद लेकर रैली के रूप में टाउनहॉल पहुंचे थे, जहां सिटी बसों के संचालन को लेकर कार्यक्रम चल रहा था। रैली आती देखकर पुलिस अधिकारी पहुंचे, जिन्होंंने नर्सिंग छात्रों को नारेबाजी नहीं करने की हिदायत दी और कहा कि अपने नेता है, तुम्हारी बात कार्यक्रम के बाद में सुन लेंगे। छात्रों ने पुलिस की बात मानी और वहीं कडक़ धूप में बैठकर नगर सेवक के बाहर आने का इंतजार किया, जब गृह मंत्री आए, तो छात्रों का प्रतिनिधि मंडल उनके पास पहुंचा, तो गृह मंत्री ने दो मिनट तक उनकी बात सुनने के लिए देने से इनकार कर दिया। और यह कहकर चल दिए कि ज्ञापन दे दो। बाद में देखेंगे। बड़ी उम्मीद लेकर पहुंचे नर्सिंग छात्रों के कानों में जब गृह सेवक के ये शब्द पड़े, तो मातम छा गया। रूलाई फूट पड़ी। छाती पिटते हुए ये छात्र बोले जिनसे उम्मीद थी, उन्होंने ही नाउम्मीद कर दिया। अब किसके पास जाए।
IMG_0073
नर्सिंग ट्रेनिंग की तृतीय वर्ष की परीक्षा में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के ९८ प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया गया। इनमें वे छात्र भी शामिल है, जिनको फस्र्ट ईयर और सैंकड ईयर में ८० से ९० प्रतिशत अंक मिले थे। आरोप है कि राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार जोगेंद्र शर्मा ने कॉपियों की जांच में मनमानी बरती है। विशेष विशेषज्ञों से कॉपियां नहीं जंचवाई गई। इस कारण फस्र्ट ईयर और सैंकड ईयर में ८० से ९० प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले छात्रों को भी फेल कर दिया गया। इस संबंध में छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर जाकर मुख्य मंत्री वसुंधरा से भी मिला, लेकिन वहां भी उनकी नहीं सुनी गई। इस कारण ये नर्सिंग छात्र रैली के रूप में टाउनहॉल पहुंचे। इनको उम्मीद थी कि नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया जो सरकार में गृह मंत्री है, वो तो उनकी पीड़ा सुनेंगे, लेकिन जब श्री कटारिया ने भी उनकी पीड़ा नहीं सुनी, तो नाउम्मीद छात्रों का रूंदन फूट पड़ा। श्री कटारिया टाउनहॉल से वाहन में बैठकर रवाना हो गए और ये छात्र देखते रह गए। इस बीच कुछ लोग भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट को लेकर इन छात्रों के पास पहुंचे। इस दौरान नर्सिंग छात्रों के अध्यक्ष दीपक वैष्णव, उपाध्यक्ष प्रतीभा जोशी, राजाराम व अन्य छात्रों ने कहा कि जिनको सुनाना था, उन्होंने ही नहीं सुनी, तो अब किसको सुनाए।
IMG_0056

IMG_0062

Previous articleउदयपुर सिटी में दौड़ी आठ सिटी बसें
Next articleकृषि और पशुपालन विभाग में 2220 पदों पर होगी भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here