– एक स्पलायर सहित तीन महिलाएं गिरफ्तार, स्पेशल टीम की सूचना पर हुई कार्रवाई

IMG-20141204-WA0007
उदयपुर। शहर के गुलाबाग रोड स्थित होटल पर पीटा एक्ट की कार्रवाई कर पुलिस ने एक सप्लायर सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। इन्हें दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई होटल एसोशिएन के पूर्व अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया की होटल पर की गई।
डिप्टी माधुरी वर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग की स्पेशल टीम से सूचना मिली कि गुलाबाग रोड स्थित होटल मान में वेश्यावृत्ति का कारोबार चल रहा है। इस पर टीम गठित कर होटन मान व उसमें काम करने वालों पर नजर रखी जा रही थी। कल शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि होटल में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। वर्मा ने विभाग के एक जवान को बोगस ग्राहक बनाकर होटल मान पर भेजा। वहां होटल के रजिस्टर में एन्ट्री कर सप्लायर खेरादी वाड़ा हाल सवीना निवासी राजेश पुत्र गोपाल उदासी से मिला। सप्लायर ने बोगस ग्राहक को तीन लड़कियां दिखाई। लड़कियों के सामने आते ही ग्राहक ने डिप्टी को इशारा किया। फिर डिप्टी ने होटल पर दबिश दी। कार्रवाई में पुलिस ने सप्लायर राजेश उदासी व तीन लड़कियों ने गिरफ्तार किया। पुछताछ में सामने आया कि एक लड़की बंगाल व दो लड़कियां मुम्बई की रहने वाली है। तीनों लड़कियां पहली बार उदयपुर आई हैं।

Previous articleडीपीएस में परेशान छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास
Next articleसकल जैन समाज ने दिया ज्ञापन, नगर बंद की चेतावनी
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here