pollution-measuring-machine

उदयपुर . स्मार्ट सिटी की योजना को आगे बढाते हुए शहर की हवा में कितना प्रदुषण फ़ैल रहा है और कोन कोन सी जहरीली गैस हमारी सांसों में जा रही है इसका हिसाब रखने वाली मशीन शहर में स्थापित की जायेगी। शहर की स्थिति प्रदुषण मंडल के उच्च अधिकारी दिल्ली में बैठे हुए ही पता कर सकेगे।
लेकसिटी की वायु कितनी स्मार्ट है इसका पता लगाने के लिए कन्टीन्यूअस एम्बीएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम (सीएएक्यूएमएस) नामक मशीन उदयपुर लाई गई है। प्रदुषण नियंत्रक मंडल की और से लायी गयी यह मशीन कोर्ट चौराहा स्थित खान एवं भूविज्ञान कार्यालय में स्थापित की जायेगी। डेड करोड़ की लागत से आई यह मशीन से २४ घंटे शहर की वायु प्रदुषण की जांच की जा सकेगी। इस मशीन से यह भी पता किया जा सकेगा की शहर की हवा में कोन कोन सी जहरीली गैस है।
मशीन से प्रदूषण के आंकड़े बताने के लिए परिसर में ही 13 गुणा 7 फीट का डिस्प्ले बोर्ड लगेगा। इसे कोर्ट चौराहे से देखा जा सकेगा। डिस्प्ले मशीन 100 मीटर की दूरी पर केबल और रिमोट सिस्टम से भी ऑपरेट हो सकती है। मशीन का संचालन मंडल कार्यालय से ही होगा।
बिजली बंद होने पर मशीन ऑटो पॉवर बैकअप से चलते हुए काम करती रहेगी। मशीन में ये खूबियां भी मशीन में सैटेलाइट सेंसर है। आंकडे ब्रॉडबैंड से सीधे वेबसाइट पर अपलोड होंगे। मशीन के आंकड़ों को जयपुर, दिल्ली में विभागीय अधिकारी ऑनलाइन देख सकेंगे।
अब तक प्रदुषण मंडल पुराने तरीके से वायु प्रदुषण की जांच मैन्युअल तरीके से करता रहा है लेकिन मशीन लगाने के बाद अब रियल टाइम प्रदुषण की जांच हो सकेगी।

Previous articleबैंक कर्मचारी काले धन को सफ़ेद करने में मदद कर रहे है,
Next articleईद मीलादुन्नबी के दिन को सूखा दिवस घोषित करने लिए उदयपुर अंजुमन ने दिया ज्ञापन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here