उदयपुर। झीलों की नगरी लेकसिटी में मौसम दिनों-दिन रंग बदल रहा है। कभी तेज धूप, तो कभी हलकी बारिश और कभी बादलों की वजह से उमस। आज सुबह से बादलों की वजह से उमस रही, तो दिन में तेज धूप से लोग परेशान रहे। मौसम के बदलते मिजाज ने बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है। कल भी दिनभर तेज धूप एवं गर्मी से शहरवासी परेशान दिखाई दिए, वहीं शाम होते ही हुई हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली। करीब 10 मिनट तक हुई हल्की बौछारों ने लेकसिटी के तापमान में ठंडक घोल दी।
उदयपुर में पिछले कई दिनों से गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। हालांकि पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में गिरावट के साथ तापमान &9 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था, परन्तु रविवार के दिन तेज धूप रही। इस कारण दोपहर में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया था। तेज गर्मी के कारण शहरवासी बेहाल नजर आए। वहीं शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर मौसम में बदलाव आ गया और हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी। इसके बाद करीब सात बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 10 मिनट की बारिश से शहर के तापमान में ठंडक घोल दी।
ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि मौसम का ऐसा मिजाज सेहत के लिए खतरनाक है। ऐसे मौसम में संक्रमण का खतरा दस गुणा तक बढ़ जाता है।
एमबी हॉस्पीटल के मेडिसिन विभाग के डॉ. पुनीत सक्सेना का कहना है कि एक बार तापमान बढ़ जाए, Èिर उसमें अचानक कमी आ जाए, तो वायरल बुखार की आशंका काÈी बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को खान-पान में खास ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही धूप से बचाव करना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान के साथ उमस भी बढ़ेगी।

Previous articleबिना पार्किंग की होटलों के खिलाÈ होगी कार्रवाई : आयुक्त
Next articleपुराने ढांचे पर सवार अग्निशमन विभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here