IMG_8879
उदयपुर | हिन्दुस्तान जिंक की डॉ. करूणा भण्डारी ने 55 अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों की प्राथमिक चिकित्सा क्षेत्र में एक कार्यषाला का महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में आयोजन किया।
डॉ. करूणा भण्डारी ने प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ अस्थमा, नाक से खून बहना, सांस में तकलीफ, कीडे़ काटने एवं मिर्गी का दौरा आदि परिस्थितियों में किस प्रकार रोगी का उपचार करना चाहिए, इस बारे में बताया ।
डॉ. करूणा भण्डारी ने कहा कि इस तरह की कार्यषालाएं नियमिततैार पर आयोजित करनी चाहिए ताकि आम जनता को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी मिल सके। स्कूलों के अध्यापकों प्रधानाचार्यों को इस विषय में सम्बोधित करने से इसका प्रभाव विद्यार्थियों पर अवष्य पडे़गा तथा ऐसी परिस्थितियों में युवा शक्ति सामने आकर मदद करेगी।

Previous articleदेहली गेट से अतिक्रमण हटाया
Next articleहिन्दुस्तान जिंक मानव संसाधन क्षेत्र में पुरस्कृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here